मामला जसीडीह में तूफान एक्सप्रेस ट्रेन से नहीं उतरने देने का
मधुपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की है शिक्षिका
देवघर : शुक्रवार शाम को जसीडीह जंक्शन पर तूफान एक्सप्रेस ट्रेन से शिक्षिकाओं को नहीं उतरने देने के मामले में मधुपुर के एक बड़े सरकारी प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका एसपी ए विजयालक्ष्मी से मिलने पुलिस हाउस पहुंची. कार्यालय में एसपी नहीं थी. कुछ देर तक वहां इंतजार करने के बाद जब एसपी के नहीं रहने की जानकारी मिली तो उक्त शिक्षिका वापस लौट गयी. उसके पति भी साथ थे. बताया कि वे लोग रोजाना कई शिक्षिकाएं साथ मधुपुर आती-जाती हैं.
उसी क्रम में तुफान एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहे करीब 15-20 पुरुष ने उनलोगों को ट्रेन से उतरने नहीं दिया. धक्का-मुक्की कर काफी देर तक रोके रखा. इस दौरान भीड़ से एक शिक्षिका किसी तरह अपने छोटे बच्चे को लेकर बचती रही. बाद में इसकी शिकायत देने जसीडीह रेल थाना पहुंची. वहां से प्रभारी के देवघर जाने की बात कही गयी तो शिकायत देने वह बैद्यनाथधाम रेल थाना पहुंची.
वहां भी प्रभारी से फोन पर बात होने के बाद भी नहीं पहुंची. उधर जसीडीह रेल थाना पुलिस ने बताया कि जिस वक्त की घटना बतायी जा रही है, उस वक्त आसनसोल के सुरक्षा अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ जायजा ले रहे थे. उधर, आरपीएफ ने बताया कि उनलोगों के पास शुक्रवार रात तक कोई महिला शिकायत देने नहीं पहुंची है.