घूस लेते चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी रंगे हाथों पकड़ाये

कार्यालय में ही डॉ महेश कुमार वर्णवाल ने लिया था पांच हजार भ्रष्टाचार निरोधक शाखा दुमका, डीएसपी एमआर भार्गव के नेतृत्व में की गयी छापेमारी देवघर : भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) दुमका की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते देवघर के जिला चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश कुमार वर्णवाल को गिरफ्तार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 5:09 AM

कार्यालय में ही डॉ महेश कुमार वर्णवाल ने लिया था पांच हजार

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा दुमका, डीएसपी एमआर भार्गव के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
देवघर : भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) दुमका की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते देवघर के जिला चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश कुमार वर्णवाल को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने नगर थाने में सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को अपने साथ रांची ले गयी.
वहां कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित जिला चलंत पशु चिकित्सा को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, दुमका के डीएसपी एमआर भार्गव के नेतृत्व में की गयी.
घूस लेते जिला पशु चिकित्सा…
सूआर पालन ऋण की स्वीकृति के लिए मांगी थी घूस : इस संबंध में डीएसपी श्री भार्गव ने पत्रकारों को बताया कि आठ दिन पूर्व पंचू दास ने एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी कि उससे सूअर पालन ऋण राशि भुगतान के एवज में जिला चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने घूस मांगा है. छह लाख रुपये के ऋण की स्वीकृति उसके नाम से हुआ था.
उक्त ऋण राशि के साढ़े पांच लाख रुपये भुगतान करने के बदले में 55 हजार रुपये आरोपित द्वारा पूर्व में लिया जा चुका था. बाकी राशि के भुगतान में उससे पुन: रिश्वत मांगी जा रही है. पंचू का आरोप था कि 10 हजार रुपये घूस मांगा जा रहा है. गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने यहां आकर मामले का सत्यापन किया.
इसके बाद शनिवार सुबह 10 बजे जिला पशु चिकित्सा कार्यालय में छापेमारी की गयी. मौके पर कार्यालय में ही मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर निवासी पंचू दास से नगद पांच हजार रुपया घूस लेते डॉक्टर महेश कुमार वर्णवाल को एसीबी टीम ने दबोच लिया. इसके बाद टीम उन्हें साथ में नगर थाना ले आयी. पहले रुपये के साथ उनका हाथ धुलवाया गया. इसके बाद एसीबी टीम ने सभी एक्जीविट जब्त कर रख लिये. इसके बाद आरोपित को टीम अपने साथ रांची ले गयी.
छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौधरी समेत रांची एसीबी के दो इंस्पेक्टर व दुमका के दो दंडाधिकारी समेत काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल थे. बताया जाता है कि आरोपित चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश धनबाद जिले के गोमो के रहने वाले हैं. पूर्व में वे चितरपुर, रामगढ़ में पदस्थापित रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से डॉ महेश देवघर जिले में जिला चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version