कार्यक्रम में शामिल करीब दो सौ छात्रों को संस्कार, योग के बारे में जानकारी दी गयी. वीजीपीटी की डॉ एकता रानी की अगुवाई में शिविर में डॉ मंजू बैंकर, ई अंजु बैंकर, डॉ सुरेश भारद्वाज, डॉ मनोज, डॉ अर्चना, मैत्रेय स्कूल की प्रिंसिपल विनीता मिश्रा, वीजीपीट के रवि शंकर, मणिकांत पाठक, भावना पाठक, पप्पू कुमार यादव, उद्यमी सुरेश सर्राफ, प्रवीण, बीआइटी जसीडीह के डॉ सौम्या, मंजू सर्राफ, मयंक, संजीव, शोभा ड्रोलिया, रेखा सिंघानिया, सुरेश सिंघानिया, मंजू सिंघानिया, रश्मि सिंघानिया, प्रेरणा कुमारी आदि शामिल थे. श्री निशांत ने कहा कि बच्चों को अनुशासित एवं एकाग्र रखने में योग का अहम रोल होता है.
Advertisement
योग के साथ छात्रों को सिखायी जीने की कला
देवघर: पद्मश्री श्रीश्री रवि शंकर के ऑर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन वीजीपीटी में किया गया. इस दौरान श्रीश्री रविशंकर के शिष्य निशांत ने लोगों को योग, प्राणायाम और जीने की कला के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. दूसरे चरण में यूथ इम्पावरमेंट स्कील प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल करीब […]
देवघर: पद्मश्री श्रीश्री रवि शंकर के ऑर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन वीजीपीटी में किया गया. इस दौरान श्रीश्री रविशंकर के शिष्य निशांत ने लोगों को योग, प्राणायाम और जीने की कला के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. दूसरे चरण में यूथ इम्पावरमेंट स्कील प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में शामिल करीब दो सौ छात्रों को संस्कार, योग के बारे में जानकारी दी गयी. वीजीपीटी की डॉ एकता रानी की अगुवाई में शिविर में डॉ मंजू बैंकर, ई अंजु बैंकर, डॉ सुरेश भारद्वाज, डॉ मनोज, डॉ अर्चना, मैत्रेय स्कूल की प्रिंसिपल विनीता मिश्रा, वीजीपीट के रवि शंकर, मणिकांत पाठक, भावना पाठक, पप्पू कुमार यादव, उद्यमी सुरेश सर्राफ, प्रवीण, बीआइटी जसीडीह के डॉ सौम्या, मंजू सर्राफ, मयंक, संजीव, शोभा ड्रोलिया, रेखा सिंघानिया, सुरेश सिंघानिया, मंजू सिंघानिया, रश्मि सिंघानिया, प्रेरणा कुमारी आदि शामिल थे. श्री निशांत ने कहा कि बच्चों को अनुशासित एवं एकाग्र रखने में योग का अहम रोल होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement