चौकीदार की पत्नी से 54 हजार की छिनतई, प्राथमिकी दर्ज

देवघर: पानी टंकी के समीप सारवां थाना क्षेत्र के चौकीदार की पत्नी प्रमिला देवी से हुई 54 हजार रुपये छिनतई मामले में प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला प्रमिला के पुत्र न्यायदीयारा गांव निवासी महेश मिर्धा के आवेदन पर दर्ज किया गया है. मामले में हेलमेट पहने काले अपाची बाइक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 1:56 AM

देवघर: पानी टंकी के समीप सारवां थाना क्षेत्र के चौकीदार की पत्नी प्रमिला देवी से हुई 54 हजार रुपये छिनतई मामले में प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला प्रमिला के पुत्र न्यायदीयारा गांव निवासी महेश मिर्धा के आवेदन पर दर्ज किया गया है. मामले में हेलमेट पहने काले अपाची बाइक के चालक समेत दो युवकों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि बुधवार को मां के साथ मिर्धा पिताजी का पेंशन उठाने आये थे.

इस क्रम में एसबीआइ की साधना भवन शाखा से 54 हजार रुपये की निकासी कर दोनों घर लौट रहे थे. देर होने की वजह से मां-बेटा उक्त रुपये जमा करने सेंट्रल बैंक भी गये. समय समाप्त होने के कारण रुपये जमा नहीं हो सके तो उन लोगों ने मौसी के घर डोमासी मुहल्ले में रूकने का मन बनाया.

इस क्रम में मां के साथ टावर चौक से पैदल चला. इसी दौरान पानी टंकी के समीप दोनों पहुंचे ही थे कि उक्त काली अपाची के पीछे बैठे युवक ने प्रमिला के हाथ से रुपये का झोला झपट लिया. इसके बाद आरोपित तेज गति में आगे से फरार हो गये. गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर इधर-उधर छापेमारी भी की थी. समाचार लिखे जाने तक मामले में नगर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Next Article

Exit mobile version