जायजा: उमवि बाराकोला का मुखिया व पंसस ने किया निरीक्षण, बाराकोला स्कूल में तीन माह से एमडीएम बंद

मोहनपुर: प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय बाराकोला में हरकट्टा मुखिया सरललता देवी व पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने विद्यालय का निरिक्षण किया. निरिक्षण में पाया गया कि इस स्कूल में 31 अक्तूबर से मीड डे मील बंद है. मध्याह्न भोजन के रजिस्टर में 31 अक्तूबर 2015 तक ही भोजन बना है. बच्चों को भूखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 1:57 AM
मोहनपुर: प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय बाराकोला में हरकट्टा मुखिया सरललता देवी व पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने विद्यालय का निरिक्षण किया. निरिक्षण में पाया गया कि इस स्कूल में 31 अक्तूबर से मीड डे मील बंद है. मध्याह्न भोजन के रजिस्टर में 31 अक्तूबर 2015 तक ही भोजन बना है. बच्चों को भूखे स्कूल से वापस आना पड़ रहा है. स्कूल में पोशाक का वितरण भी अब तक नहीं हुआ है. निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षक भी समय पर स्कूल नहीं आते हैं.

स्कूल की साफ-सफाई भी सही ढंग से नहीं हो रही है. स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण भी अब तक नहीं हुआ है. स्कूल की इस अव्यवस्था पर मुखिया ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को रिपोर्ट करने की बात कही. मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार स्कूलों में एक दिन भी एमडीएम बंद नहीं रहना है. लेकिन बाराकोला स्कूल में पिछले तीन माह से एमडीएम बंद है. निरीक्षण के क्रम में सचिव राजकुमार साह ने मुखिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राशि आवंटन नहीं होने की वजह से एक महीना से ही मध्याह्न भोजन बंद है. लेकिन स्कूल का एमडीएम रजिस्टर में 31 अक्तूबर तक ही एमडीएम बनने का उल्लेख है.

कहते है बीइइओ
किसी भी हालत में मध्याह्न भोजन बंद नहीं रहना चाहिए. अगर बंद है तो सचिव पर कार्रवाई की जाएगी. बीआरसी के पास आवंटन उपलब्ध है.
– तरुण धांटी, बीइइओ, मोहनपुर

Next Article

Exit mobile version