राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 फरवरी को, 12 हजार पक्षकारों को भेजी गयी नोटिस
देवघर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 13 फरवरी को देवघर न्याय मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस अदालत के माध्यम से चेक बाउंस, बैंक संबंधी मुकदमों की विशेष तौर पर सुनवाई होगी तथा सुलह के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह […]
देवघर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 13 फरवरी को देवघर न्याय मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस अदालत के माध्यम से चेक बाउंस, बैंक संबंधी मुकदमों की विशेष तौर पर सुनवाई होगी तथा सुलह के आधार पर निष्पादन किया जायेगा.
उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश तीन कुमार क्रांति प्रसाद ने न्याय सदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि पूरे देश में निर्धारित तिथि को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा तथा लाखों मुकदमों का सुलह के आधार पर खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.
देवघर न्याय मंडल में करीब एक दर्जन बेंच गठन कर मुकदमों की सुनवाई की जायेगी. इसे सफल बनाने के लिए डालसा की ओर से 12 हजार नोटिस पक्षकारों को भेजी जा चुकी है.