रक्षा मंत्री तीन को देवघर में, लेंगे कार्यक्रमों में हिस्सा, पंचायत प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होंगे रक्षा मंत्री
देवघर : देश के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का तीन फरवरी को बाबा नगरी आने की संभावना है. रक्षा मंत्री के संभावित कार्यक्रमों के अनुसार वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ त्रिकुट पहाड़ स्थित निर्माणाधीन डीआरडीओ का जायजा ले सकते हैं. इसी क्रम में रक्षा मंत्री मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों से […]
देवघर : देश के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का तीन फरवरी को बाबा नगरी आने की संभावना है. रक्षा मंत्री के संभावित कार्यक्रमों के अनुसार वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ त्रिकुट पहाड़ स्थित निर्माणाधीन डीआरडीओ का जायजा ले सकते हैं. इसी क्रम में रक्षा मंत्री मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों से रुबरु होंगे व योजना बनाओ अभियान पर भी चर्चा करेंगे. साथ ही देवघर में मॉरल स्कील सेंटर का उदघाटन भी करेंगे.
गुरुवार को रक्षा मंत्री के संभावित कार्यक्रमों को लेकर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने त्रिकुट डीआरडीओ व मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया. डीआरडीओ कैंपस में रक्षा मंत्री डिफेंस के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीसी व एसपी ने डीआरडीओ में मीटिंग रुम व कॉन्फ्रेंस हॉल समेत अन्य भवनों का जायजा लिया. एसपी ने डीआरडीओ तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
एक हजार लोगों के बैठने के लिए बनेगा पंडाल
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बैठने के लिए करीब एक हजार की संख्या की क्षमता वाला पंडाल बनेगा. डीसी व एसपी ने समारोह स्थल के लिए मोहनपुर प्रखंड के ही जमुनियां मैदान, प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान, मोहनपुर स्टेडियम व हाइस्कूल मैदान का निरीक्षण किया. इसमें मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर का चयन किया गया. एसडीओ व बीडीओ साफ-सफाई का निर्देश दिया गया व जल्द ही पंडाल का निर्माण शुरु होगा.
मोहनपुर स्टेडियम अधूरा रहने पर कार्रवाई का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में मोहनपुर स्टेडियम को सबसे योग्य स्थल माना जा रहा था, लेकिन स्टेडियम मैदान में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा. 2009 में चालू हुए स्टेडियम का निर्माण अब तक पूरा नहीं किये जाने पर डीसी ने नाराजगी जतायी व संबंधित अभियंता व एजेंसी पर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीओ एसके गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक व मोहनपुर थाना प्रभारी एसके सिन्हा आदि थे.