किशुन हत्याकांड: बरामद लोहे का छूरा आदि भेजा गया फोरेंसिक जांच में
देवघर: बसमता निवासी किशुन यादव हत्याकांड में घटनास्थल से बरामद किया गया लोहे का छूरा समेत खून से सनी मिट्टी, ईंट के टुकड़े, देशी बम की बारुद लगी सुतली के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान को नगर पुलिस द्वारा फोरेंसिक जांच में भेजा जा रहा है. उक्त सामान कोर्ट के निर्देश पर फोरेंसिक जांच के लिए […]
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खून से सनी मिट्टी का मिलान छूरे में लगे खून आदि से कराया जायेगा. बताते चलें कि आठ नवंबर 2015 को थाना क्षेत्र के सत्संग आश्रम के समीप पक्की सड़क किनारे बसमता निवासी किशुन यादव (55) की धरदार हथियार समेत बम व गोली से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में बसमता के लक्ष्मी यादव समेत राजेश यादव, विकास यादव, छोटे लाल यादव, चितोलोढ़िया निवासी राबो उर्फ रविंद्र यादव, सुरेश यादव, मंगल यादव व काला पेंट-सर्ट पहना एक लंबा काला दुबला-पतला लड़का को आरोपित बनाया गया था.
घटना को लेकर मृतक के पुत्र संजय के बयान पर आरोपितों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 979/15 भादवि की धारा 302, 120बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक खून लगा चाकू समेत जिंदा कारतूस, खोखा, बारुद लगी देशी बम की सुतली व खून सना मिट्टी-ईंट आदि का टुकड़ा जब्त कर थाना लाया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










