देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन स्थित बिहार के एक पूर्व विधायक के भाई के मकान से गिर कर 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलीपुर निवासी पंकज यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पंकज अपने साथियों के साथ पूर्व विधायक के भाई का मकान तोड़ने में लगा था. उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह उक्त मकान की ऊंची दीवार से नीचे गिर गया.
आनन-फानन में उसे साथियों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाने को भेज दिया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. पंकज को सदर अस्पताल लेकर आये लोगों द्वारा पहले दुर्घटना का रुप देकर मामले को दबाने की कोशिश की गयी. पुलिस सख्ती से पेश आयी तो साथ आये लोगों ने असलियत कबूल दिया. मौके पर नगर थाने से बयान लेने पहुंचे एएसआइ बीके मंडल ने मामले की पुष्टि करते हुए जानदारी दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत
देवघर. जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायल सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी पारो पासवान (28) को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. कुछ देर तक इलाज चलने के बाद पारो की सदर अस्पताल में ही मौत हो गयी. इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाने को भेजी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. परिजनों के मुताबिक पारो अपने घर के समीप पैदल जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन उसे धक्का मारता हुआ आगे निकल गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.