जसीडीह: कई दिनों से लापता मीना देवी (35) की लाश शनिवार को सिमरा गांव स्थित बहियार के एक कच्च कुएं में मिली. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एसआइ सागर हेंब्रम दल-बल घटना स्थल पहुंच लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक मीना देवी का भाई व जसीडीह थाना के मसनजोरा गांव निवासी जयनाथ मंडल ने थाने में दिये आवेदन में कहा था कि दस वर्ष पूर्व बहन मीना का विवाह कदई गांव निवासी धनंजय मंडल के साथ की थी.
शादी के बाद ससुराल वाले लगातार बहन को प्रताड़ित कर रहे थे. दो दिन पूर्व बहन मीना के साथ मारपीट कर उसे लापता कर दिया गया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने मीना देवी की छान-बीन शुरू दी. इसी क्रम में शनिवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव बहियार स्थित कच्चा कुआं में मीना देवी की लाश मिली. पुलिस घटना को हत्या मान कर छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार को मीना देवी के मायके वालों का दाह-संस्कार में रह जाने के कारण बयान नहीं हो सका. रविवार को मायके वालों का बयान लेकर दर्ज लापता मामले को हत्या में परिणत कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी.