रक्षा मंत्री तीन को देवघर में, लेंगे कार्यक्रमों में हिस्सा
पंचायत प्रतिनिधियों से भी रू-ब-रू होंगे रक्षा मंत्री ।।संजीत मंडल।। देवघर : देश के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का तीन फरवरी को बाबा नगरी आने की संभावना है. रक्षा मंत्री के संभावित कार्यक्रमों के अनुसार वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ त्रिकुट पहाड़ स्थित निर्माणाधीन डीआरडीओ का जायजा लेंगे. इसी क्रम में रक्षा मंत्री […]
पंचायत प्रतिनिधियों से भी रू-ब-रू होंगे रक्षा मंत्री
।।संजीत मंडल।।
देवघर : देश के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का तीन फरवरी को बाबा नगरी आने की संभावना है. रक्षा मंत्री के संभावित कार्यक्रमों के अनुसार वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ त्रिकुट पहाड़ स्थित निर्माणाधीन डीआरडीओ का जायजा लेंगे. इसी क्रम में रक्षा मंत्री मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों से रु-ब-रु होंगे व योजना बनाओ अभियान पर भी चर्चा करेंगे. साथ ही देवघर में मॉरल स्कील सेंटर का उदघाटन भी करेंगे. रक्षा मंत्री का कार्यक्रम हालाकि गोपनीय है. डीआरडीओ कैंपस में रक्षा मंत्री डिफेंस के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य के गृह सचिव एनएन पांडेय व डीजीपी डीके पांडेय सहित डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने डीआरडीओ में मीटिंग रुम व कॉन्फ्रेंस हॉल समेत अन्य भवनों का जायजा लिया. एसपी ने डीआरडीओ तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
एक हजार लोगों के बैठने के लिए बनेगा पंडाल
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बैठने के लिए करीब एक हजार की संख्या की क्षमता वाला पंडाल बनेगा. डीसी-एसपी ने समारोह स्थल के लिए मोहनपुर प्रखंड के ही जमुनियां मैदान, प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान, मोहनपुर स्टेडियम व हाइस्कूल मैदान का निरीक्षण किया. इसमें मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर का चयन किया गया.