डिग्री-वन व थ्री की परीक्षा के लिए 75 % हाजिरी जरूरी
एएस कॉलेज के प्राचार्य ने जारी किया आदेश देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में स्नातक खंड एक एवं तीन का परीक्षा फॉर्म भरनेवाले एएस कॉलेज के छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. उपस्थिति पूरा नहीं करनेवाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रखा जायेगा. प्राचार्य गौरव गांगोपाध्याय ने बताया […]
एएस कॉलेज के प्राचार्य ने जारी किया आदेश
देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में स्नातक खंड एक एवं तीन का परीक्षा फॉर्म भरनेवाले एएस कॉलेज के छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. उपस्थिति पूरा नहीं करनेवाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रखा जायेगा. प्राचार्य गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निर्धारित उपस्थिति जरूरी है. इसलिए विद्यार्थी जो वर्ग कक्ष से गायब रहते हैं वो नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित हों. उपस्थिति पूरी नहीं करनेवाले छात्रों को किसी भी सूरत में परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा. वर्तमान में डिग्री-टू का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है.
फरवरी प्रथम सप्ताह से परीक्षा फॉर्म भरवाया जायेगा. वर्ग कक्ष से अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों से अंडरटेकिंग के बाद ही परीक्षा फॉर्म भरवाया जायेगा. परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पहले विशेष कक्षा का आयोजन किया जायेगा. विशेष कक्षा से गायब रहनेवाले छात्रों को परीक्षा से अलग रखा जायेगा. इसकी सारी जवाबदेही विद्यार्थियों की होगी.