20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रियान्वयन ही नहीं अनुशंसा में भी पीछे चारों विधायक

अनुशंसा करने में देवघर विधायक आगे, दूसरे नंबर पर राज पलिवार व तीसरे नंबर पर हैं रणधीर और बादल देवघर : विधायक मद की योजनाओं की अनुशंसा और क्रियान्वयन में देवघर जिले के सभी विधायक काफी पीछे चल रहे हैं. किसी विधायक ने इस वर्ष एक भी योजना की अनुशंसा नहीं की है तो किसी […]

अनुशंसा करने में देवघर विधायक आगे, दूसरे नंबर पर राज पलिवार व तीसरे नंबर पर हैं रणधीर और बादल
देवघर : विधायक मद की योजनाओं की अनुशंसा और क्रियान्वयन में देवघर जिले के सभी विधायक काफी पीछे चल रहे हैं. किसी विधायक ने इस वर्ष एक भी योजना की अनुशंसा नहीं की है तो किसी ने एक दो योजना की ही अनुशंसा की है. सबसे अधिक अनुशंसा देवघर विधायक नारायण दास ने की है. उन्होंने नौ योजनाओं की अनुशंसा इस वर्ष की. वहीं विधायक रणधीर सिंह और जरमुंडी विधायक बादल ने एक भी योजना की अनुशंसा नहीं की है. विधायक राज पलिवार ने मात्र दो योजना की अनुशंसा इस वर्ष की है.
देवघर विधायक मद की 11 योजनाएं अपूर्ण
विधायक योजना अंतर्गत नारायण दास ने इस वर्ष नौ योजनाओं की अनुशंसा की है तथा इनकी पूर्व की 15 योजनाएं लंबित हैं. इस वर्ष चार योजनाएं ली गयी हैं तथा 16 योजनाएं पूर्व से लंबित है. इस प्रकार कुल 20 योजनाओं में से 5 लंबित तथा 4 चालू योजनाएं पूर्ण की जा सकी है. अभी नारायण दास के विधायक मद की 11 योजनाएं लंबित हैं.
देवघर विधायक मद की 1.04.2015 को अवशेष राशि 14.60 लाख थी तथा चालू वर्ष में 75 लाख रुपये विमुक्त किये गये. इस प्रकार 89.60 लाख रुपये में से पूर्ण एवं अपूर्ण योजनाओं पर अब तक 60.50 लाख रू खर्च हो चुके हैं तथा 82.10 लाख शेष बचे हैं.
दो अनुशंसित योजना में एक का भी काम शुरू नहीं
मधुपुर विधायक राज पलिवार ने इस वर्ष दो योजनाएं अनुशंसित की है तथा पूर्व की 19 योजनाएं लंबित हैं. अनुशंसित योजनाओं का अभी क्रियान्वयन प्रारंभ नहीं हुआ है. इस प्रकार 19 लंबित योजनाओं में से अब तक 12 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी हैं. इनके विधायक मद में 1.4.2015 को 23.14 लाख अवशेष था तथा चालू वर्ष में 75 लाख विमुक्त किया गया. इस प्रकार कुल उपलब्ध राशि 98.14 लाख की राशि में से अब तक 17.50 लाख खर्च किया गया है तथा 80.64 लाख खर्च होना शेष है.
सारठ विधायक ने नहीं की इस वर्ष एक भी अनुशंसा
सारठ विधायक रणधीर सिंह के मद से इस वर्ष कोई योजनाएं अनुशंसित नहीं की गयी है. पूर्व से लंबित 11 योजनाओं में से अब तक 2 योजनाएं ही पूर्ण की गयी है तथा 9 योजनाएं लंबित है. इनके विधायक मद में 1.4.2015 को 27.90 लाख अवषेश था तथा इस वर्ष 75 लाख विमुक्त किया गया. इस प्रकार कुल उपलब्ध राशि में से अब तक 11.25 लाख खर्च किये गये तथा 90.75 लाख खर्च होना शेष है.
जरमुंडी विधायक की 19 योजनाएं लंबित
जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के मद से इस वर्ष कोई योजनाएं अनुशंसित नहीं है. पूर्व से लंबित 25 योजनाओं में से अब तक 6 योजनाएं पूर्ण की गयी हैं तथा 19 योजनाएं लंबित हैं. 1.4.2015 को इनके विधायक मद में 17.50 लाख अवशेष था. इस वर्ष इनके द्वारा कोई राशि विमुक्त नहीं की गयी है. अब तक इनके कोष से 8 लाख व्यय किया गया है तथा 9.60 लाख शेष बचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें