चश्मदीद का कोर्ट में कराया गया बयान
देवघर : सूरज हत्याकांड के चश्मदीद गवाह आशुतोष भगत लेन निवासी दिलीप कुमार झा उर्फ राजकुमार झा का कोर्ट में पुलिस द्वारा दंड प्रक्रिया की धारा 164 के तहत बयान कराया गया. हालांकि उसने अपने बयान में क्या कहा है, यह कोई भी बताने को तैयार नहीं हैं. कांड के आइओ द्वारा सुबह में दिलीप […]
देवघर : सूरज हत्याकांड के चश्मदीद गवाह आशुतोष भगत लेन निवासी दिलीप कुमार झा उर्फ राजकुमार झा का कोर्ट में पुलिस द्वारा दंड प्रक्रिया की धारा 164 के तहत बयान कराया गया. हालांकि उसने अपने बयान में क्या कहा है, यह कोई भी बताने को तैयार नहीं हैं.
कांड के आइओ द्वारा सुबह में दिलीप को पूरी सुरक्षा में कोर्ट ले जाया गया. इसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए कोर्ट में उसका बयान कलमबद्ध कराया गया. जानकारी हो कि घटना के पूर्व रात में सूरज अपने दोस्त दिलीप के साथ ही निकला था. इस संबंध में सूरज की पत्नी द्वारा नगर थाने में दर्ज कराये गये कांड में जिक्र है कि घटना के वक्त दिलीप भी सूरज के साथ था.
आरोपितों द्वारा दिलीप के साथ भी मारपीट की गयी थी. घटना में उसका भी सिर फटा था. पुलिस ने सूरज के शव बरामद करने के बाद दिलीप का सदर अस्पताल भेज कर इलाज भी कराया था.