Advertisement
मिलिट्री स्टेशन के लिए जल्द करें जमीन चिह्नित
रक्षा मंत्री के संभावित दौरे को लेकर गृह सचिव व डीजीपी पहुंचे देवघर, समीक्षा बैठक में दिये निर्देश देवघर : भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की तीन फरवरी को देवघर के संभावित दौरे को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. दौरे की तैयारी की समीक्षा करने के लिए शनिवार को झारखंड के गृह सचिव एनएन […]
रक्षा मंत्री के संभावित दौरे को लेकर गृह सचिव व डीजीपी पहुंचे देवघर, समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
देवघर : भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की तीन फरवरी को देवघर के संभावित दौरे को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. दौरे की तैयारी की समीक्षा करने के लिए शनिवार को झारखंड के गृह सचिव एनएन पांडेय व डीजीपी डीके पांडेय हेलीकॉप्टर से देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इसके बाद सर्किट हाउस में डीसी-एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में गृह सचिव और डीजीपी ने सुरक्षा संबंधी सारी तैयारी के अलावा जहां-जहां कार्यक्रम होंगे, इस सब की जानकारी ली. उन्होंने डीसी से यह भी जाना कि जहां कार्यक्रम होगा, वहां की भौगोलिक स्थिति क्या है. अधिकारी द्वय ने निर्देश दिया कि रक्षा मंत्री के अागमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
जरूरत पड़ने पर फोर्स की रिक्वायरमेंट भेजें, सारी व्यवस्था सुदृढ़ करें. गृह सचिव ने उस स्थल की भी चर्चा की जहां रक्षा मंत्री मिलिटरी स्टेशन की स्थापना की घोषणा करेंगे. इसके लिए सीओ और भू-अर्जन पदाधिकारी से जमीन व रकवा सहित अन्य जरूरी जानकारी मांगी.
मैप के माध्यम से गृह सचिव व डीजीपी को पूरा जानकारी दी गयी.बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में गृह सचिव व डीजीपी ने कहा कि राज्य में सभी जगह नक्सलियों के खिलाफ अॉपरेशन चल रहे हैं. राज्य सुरक्षित रहे, बाबा से कामना की है.
डीजीपी ने कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन संभावित आगमन को लेकर वे सारी तैयारियों पर खुद नजर रख रहे हैं. इस अवसर पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, सीओ शैलेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement