3798 परीक्षार्थी ने दी जेपीएससी की परीक्षा

देवघर : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित पंचम संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को देवघर के निर्धारित 18 परीक्षा केंद्रों पर हुई. प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में 3,798 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 3,791 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के सफल संचालन में केंद्राधीक्षकों के साथ-साथ वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2013 5:51 AM

देवघर : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित पंचम संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को देवघर के निर्धारित 18 परीक्षा केंद्रों पर हुई. प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में 3,798 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 3,791 परीक्षार्थी शामिल हुए.

परीक्षा के सफल संचालन में केंद्राधीक्षकों के साथ-साथ वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस बल पूरी तरह तैनात रहे. परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित नोट बुक, कॉपी, किताब आदि के इस्तेमाल पर प्रतिबंध था.

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी ने दावा किया है कि प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में किया गया. उन्होंने कहा कि प्रथम पाली में 2,202 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 2,209 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. कदाचार विहीन वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए विभिन्न केंद्रों पर गश्ती सह उड़नदस्ता दल सक्रिय रहा.

गश्ती सह उड़नदस्ता दल रहा सक्रिय

शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए 18 परीक्षा केंद्रों को छह जोन में बांटा गया था. जोन के अनुसार जोनल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. गश्ती सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी ने परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

Next Article

Exit mobile version