रन फॉर यूनिटी में दौड़े देवघर के लोग
देवघर : देश भर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत देवघर में भी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. नगर स्टेडियम से दौड़ की शुरूआत हुई जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षा विद्,अधिवक्ता, बुद्धिजीवी व सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. दौड़ से पहले मंचासीन अतिथियों-राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह, पूर्व विधायक राजपलिवार, विभाग […]
देवघर : देश भर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत देवघर में भी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. नगर स्टेडियम से दौड़ की शुरूआत हुई जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षा विद्,अधिवक्ता, बुद्धिजीवी व सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. दौड़ से पहले मंचासीन अतिथियों-राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह, पूर्व विधायक राजपलिवार, विभाग कार्यवाहक मधुसुदन मंडल, जिला संयोजक राजीव रंजन सिंह, नारायण टिबड़ेवाल, रीता चौरसिया, मोहन बरनवाल आदि ने भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
ये सभी शामिल थे
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े, चंद्र मौलेश्वर यादव, संतोष उपाध्याय, राकेश रंजन, रामनरेश सिंह, जयंती प्रसाद सिंह, मिथिलेश वाजपेयी, विहिप के पन्ना सिंह, नारायण दास, मधुकुर चौधरी, कन्हैया झा, सूरज राज, विपीन मिश्र, मुकेश पाठक, विजया सिंह, प्रज्ञा झा, संजय राय, अभय सिंह, पंकज भादौरिया, आकाश भारती, दीपक कुमार, मोहन, राजीव कुमार, दिवाकर गुप्ता, अमित, प्रदीप, सौरभ सुमन, सौरभ पाठक, संजीव झा, रौशन मिश्र, शिवम कुमार, काजल देव, सुप्रकश, सुभाष, रजनी, सोनी, सादमा खान, चंद्रशेखर खवाड़े, संजय तिवारी, मिस्टी गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने दौड़ में भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया.
कहां तक दौड़े लोग
यह दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर बाजला चौक, डीएवी स्कूल, स्टेशन रोड, थाना मोड़, यूको बैंक, शिवालय होटल होते हुए पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टावर चौक होते हुए स्टेडियम में समाप्त हो गया.