बिजली विभाग के प्रधान लिपिक के खाेये मोबाइल से 72000 रुपये की निकासी
जामताड़ा जिले में बिजली विभाग के हेड क्लर्क के गुम हुए फोन से 72 हजार रुपये की निकासी हो गयी. उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
वरीय संवाददाता, देवघर.
नगर थानांतर्गत राम मंदिर रोड मुहल्ले में रह रहे बिजली विभाग जामताड़ा में कार्यरत प्रधान लिपिक राजेश कुमार का मोबाइल फोन रविवार शाम में गुम हो गया. उन्होंने रात में ही मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी थी. किंतु राजेश के खोये हुए मोबाइल से अज्ञात आरोपित ने 72000 रुपये ऑनलाइन निकासी कर ली. सोमवार सुबह में राजेश जब अपने मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे सहित अन्य एप को बंद कराने के लिए बैंक गया, तब उसे रुपयों की निकासी होने की जानकारी मिली. इसके बाद राजेश ने सोमवार दोपहर बाद देवघर साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दी. राजेश मूल रुप से जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. राजेश ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के लिए वह देवघर के राम मंदिर रोड मुहल्ले में किराये पर रह रहा है. रविवार शाम में अपने किराये के आवास से वह साइबर थाने के समीप स्थित मॉल में खरीदारी करने आ रहा था. मोबाइल को उसने कुर्ते के निचले पॉकेट में रखा था, जिससे फोन कहीं गिर गया. रात में ही उसने मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दे दी थी, लेकिन मोबाइल में इंस्टॉल कर रखे फोन-पे सहित बैंक रिलेटेड किसी एप को बंद नहीं कराया था. इसी बीच सुबह उसके मोबाइल से अकाउंट में पड़े वेतन के 72000 रुपये की ऑनलाइन निकासी कर ली. मामले में उसने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया है.——————————————————————————-जामताड़ा में कार्यरत हैं राजेश कुमार, मॉल जाने के दौरान गिर गया था फोनदेवघर नगर थाने में रविवार की रात दर्ज करायी थी शिकायत
दूसरे दिन बैंक का एप बंद कराने शाखा पहुंचने पर निकासी का चला पताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है