छात्र संघ की बैठक में तालेबंदी की धमकी
देवघर : एएस कॉलेज, देवघर एवं देवघर कॉलेज देवघर में एमए पार्ट-वन में 75 फीसदी उपस्थिति पूरी करने वाले छात्रों के ही परीक्षा फॉर्म भरवाये जा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय से छात्रों में काफी आक्रोश है. देवघर जिला कल्याण समिति के बैनर तले छात्र नेता रामानुज कुमार सिंह की अगुवाई में छात्रों […]
देवघर : एएस कॉलेज, देवघर एवं देवघर कॉलेज देवघर में एमए पार्ट-वन में 75 फीसदी उपस्थिति पूरी करने वाले छात्रों के ही परीक्षा फॉर्म भरवाये जा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय से छात्रों में काफी आक्रोश है.
देवघर जिला कल्याण समिति के बैनर तले छात्र नेता रामानुज कुमार सिंह की अगुवाई में छात्रों की एक बैठक हुई. इसमें कॉलेज प्रशासन के इस फरमान पर आक्रोश व्यक्त किया गया. इसे छात्रों के भविष्य से खिलबाड़ करने वाला फैसला कहते हुए छात्रों ने रंजो-गम का इजहार किया.
छात्र नेता रामानुज ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के फरमान से 90 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो जायेंगे.
अगर कॉलेज प्रशासन छात्रों के साथ नरमी नहीं बरतेगी तो देवघर कॉलेज एवं एएस कॉलेज में तालेबंदी की जायेगी. इसके लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन जवाबदेह होगा. बैठक में संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, अविनाश कुमार सिंह, श्रीराम कुमार सिंह, सत्यम कुमार सिंह, आनंद कुमार, राजेश कुमार, मुकेश पांडेय, दीपक मुर्मू, अंकित पाठक आदि शामिल थे.
