भानू को छत्तीसगढ़ ले गयी पुलिस
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला से साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार भानू कुमार को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गयी. भानू को शनिवार को देवघर कोर्ट में पेश कराया गया व ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया. उसे छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एडीजे उत्तर कुमार कश्यप के बैंक खाते से […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला से साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार भानू कुमार को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गयी. भानू को शनिवार को देवघर कोर्ट में पेश कराया गया व ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया. उसे छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एडीजे उत्तर कुमार कश्यप के बैंक खाते से बैंक अधिकारी बनकर फर्जी ढंग से 19,980 रुपये निकालने का अारोपित बनाया गया है. धमतरी जिले के रुद्री थाने में कांड संख्या 92/15 में भानू पर धारा 429 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लड़की की आइडी का किया था इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ के रुद्री थाने के एसआइ रीतेश मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस की टेक्निकल सेल के सहयोग से नेटवर्क सर्च मशीन के जरिये हमलोगाें ने घोरमारा के घनी आबादी के बीच भानू का घर खोज निकाला.
भानू के घर के पास बार-बार लोकेशन की लाइट जल रही थी व उसके बाद सीधे भानू को पकड़ा गया. भानू ने ही घोरमारा के प्रिया राज नाम की एक लड़की की फर्जी आइडी इस्तेमाल कर एडीजे श्री कश्यप को कॉल किया था व पैसे का ट्रांसफर कराया. कई तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद उसे आरोपित बनाया गया. श्री मिश्रा ने बताया कि भानू ने पूछताछ में कई युवकों के भी नाम कबूले हैं, जो साइबर अपराध में लिप्त हैं. बताया जाता है कि बिहार के कटोरिया में भी भानू के रिश्तेदारों के नाम सामने आये हैं. पुलिस जल्द कटोरिया भी तलाश में जा सकती है.
हजारीबाग पुलिस को भी भानू की थी तलाश
भानू को हजारीबाग पुलिस भी खाेज रही है. हजारीबाग पुलिस द्वारा पिछले दिनों कोर्ट में प्रस्तुत किये गये रिकार्ड में भानू का नाम शामिल है. हजारीबाग सदर थाने का एसआइ मंजीत ने भानू को थाने में उपस्थित होने के लिए नोटिस भी भेजा था. अब हजारीबाग पुलिस भी भानू को रिमांड पर ले सकती है. साइबर अपराध की दुनिया में आने के बाद 21 वर्षीय भानू बहुत ही कम समय में फर्स से अर्स तक पहुंच गया था. कई चमचमाती वाहनों का वह शौकिन भी था. शुक्रवार को भानू का तिलकोत्सव भी होना था.