10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग कक्ष में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग

देवघर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेजों में उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने, पठन-पाठन का माहौल बनाये रखने के लिए वर्ग कक्ष में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य रूप से किये जाने की मांग प्राचार्यों से की है. सोमवार को अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल ने देवघर कॉलेज, एएस […]

देवघर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेजों में उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने, पठन-पाठन का माहौल बनाये रखने के लिए वर्ग कक्ष में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य रूप से किये जाने की मांग प्राचार्यों से की है. सोमवार को अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल ने देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि वास्तविक उपस्थिति न सिर्फ कागज के पन्नों पर बल्कि धरातल पर उतरायी जाये. शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए यह एक आवश्यक कदम है.

साथ ही वर्ग कक्ष में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बनाये रखने की मांग की है. साथ ही कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने का भी भरोसा काॅलेजों के प्राचार्यों को दिलाया है. जिला संयोजक सौरभ पाठक एवं नगर मंत्री विष्णुकांत ने कहा कि अभाविप हमेशा महाविद्यालय परिसर में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत रहती है.

छात्रों को भी प्रेरित करने का काम किया जाता है. कॉलेज में नियमत रूप से छात्र कक्षा अटेंड करें, ताकि कॉलेजों में पठन-पाठन का माहाैल बना रहे. एएस कॉलेज में ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में नगर सह मंत्री उपेंद्र यादव, उत्तम शाही, राजेंद्र कुमार, सूरज झा, मनीष सिंह, अरविंद तुरी, कुंदन पंडित, शुभम कुमार, आकाश भारती, देवघर कॉलेज में ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी, नगर संगठन मंत्री मंशू वेदिया, अविनाश कुमार, राजाराम सिंह, वीरू कुमार एवं बाजला महिला कॉलेज में ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में कॉलेज अध्यक्ष मयूरी गुप्ता, अक्षिता झा, प्रियंका कुमारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें