मुख्यमंत्री आज मधुपुर में करेंगे ग्रिड का उदघाटन

देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को मधुपुर पहुंचेंगे. वे मधुपुर व जामताड़ावासियों को विद्युत ग्रिड समर्पित करेंगे. वे दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पहाड़पुर पहुंचेंगे, वहां सीएम 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन और 132 केवी मधुपुर-जामताड़ा संचरण लाइन का उदघाटन करेंगे. इसके बाद वे आरइओ की 08 सड़क योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 8:29 AM
देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को मधुपुर पहुंचेंगे. वे मधुपुर व जामताड़ावासियों को विद्युत ग्रिड समर्पित करेंगे. वे दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पहाड़पुर पहुंचेंगे, वहां सीएम 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन और 132 केवी मधुपुर-जामताड़ा संचरण लाइन का उदघाटन करेंगे. इसके बाद वे आरइओ की 08 सड़क योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान उदघाटन स्थल पहाड़पुर में ही सीएम जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

उदघाटन के साथ ही मधुपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली पहुंचेगी. इस ग्रिड से मधुपुर आसपास के क्षेत्रों में 80 मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा. संचरण लाइन व ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण में लगभग 50 करोड़ की लागत आयी है. श्रावणी माह के दौरान देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में लोड शेडिंग से मुक्ति मिलेगी. साथ ही जामताड़ा जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए डीवीसी सप्लाइ पर निर्भरता में कमी आयेगी.
इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री सह मधुपुर विधायक राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद शिबू सोरेन, जामताड़ा विधायक मो इरफान अंसारी, जिला परिषद की चेयरमैन
रीता देवी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version