देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर जिले के मधुपुर के पहाड़पुर में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के तहत निर्मित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन मधुपुर एवम 132 केवी मधुपुर जामताड़ा संचरन लाइन का लोकार्पण और देवघर टावर पर लगे एलइडी डिस्प्ले का ऑनलाइन शुभारम्भ किया.
Advertisement
सीएम रघुवर दास ने देवघर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया
देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर जिले के मधुपुर के पहाड़पुर में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के तहत निर्मित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन मधुपुर एवम 132 केवी मधुपुर जामताड़ा संचरन लाइन का लोकार्पण और देवघर टावर पर लगे एलइडी डिस्प्ले का ऑनलाइन शुभारम्भ किया. मौके पर राज्य के श्रम प्रशिक्षण नियोजन मंत्री […]
मौके पर राज्य के श्रम प्रशिक्षण नियोजन मंत्री सह विधायक राज पलिवार, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल, सारठ के पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी मौजूद थे.मौके पर आरइओ के तहत बनने वाली कई सड़कों का भी शिलान्यास किया. मंत्री ने मधुपुर को जिला बनाने की मांग उठाई. वहीं सांसद जिला बनाने के पक्ष में नहीं दिखे. समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा 14 वर्ष में बिजली अनियमित रही. अब यहां के लोगों की शिकायतें दूर होगी.
इससे आसपास के लोगों की भी बिजली समस्याएं दूर होगी. रोड कनेक्टिविटी, पानी बिजली कार्यों की प्राथमिकता. आनेवाले समय में गंगा पानी लाकर पेयजल व सिचाई की प्रथमिकता मधुपुर में महिला कोलेज खोलने की घोषणा. 21 वीं सदी में किसान को विकसित करने के लिए सरकार योजना जनता से बनवा रही है. जल संचय भी प्राथमिकता. गाँव को स्वच्छ बनाने में ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement