देश-विदेश से आयेंगे हजारों भक्त
देवघर : निखिल मंत्र विज्ञान (सिद्धाश्रम साधक परिवार ) के तत्वावधान में छह मार्च से देवघर के विलियम्स टाऊन स्थित बीएड कॉलेज परिसर में दो दिवसीय महाशिवरात्रि साधना शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बुधवार को बीएड कॉलेज परिसर […]
देवघर : निखिल मंत्र विज्ञान (सिद्धाश्रम साधक परिवार ) के तत्वावधान में छह मार्च से देवघर के विलियम्स टाऊन स्थित बीएड कॉलेज परिसर में दो दिवसीय महाशिवरात्रि साधना शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बुधवार को बीएड कॉलेज परिसर में निखिल शिष्यों ने सामूहिक रूप से भूमि पूजन की.
इसके साथ ही भव्य पंडाल निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस संबंध में मीडिया प्रभारी विजय कुमार झा ने बताया कि छह मार्च से आयोजित साधना शिविर परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद एवं वंदनीया माता भगवती से आशीर्वाद लेकर ब्रह्म मुहूर्त में गणपति पूजन, गुरु पूजन, भूमि पूजन के साथ विधिवत तैयारी का शुभारंभ किया गया. शिविर में पूज्य गुरु नंद किशोर श्रीमाली जी स्वयं महाशिवरात्रि शिव अभिषेक एवं महामृत्युंजय शिव-छिन्नमस्ता मनोकामनापूर्ति महायज्ञ संपन्न करायेंगे. इसमें झारखंड, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी सहित पूरे देश से हजारों साधक आयेंगे.
पूज्य गुरुदेव द्वारा गुरु-दीक्षा के साथ-साथ मानव-जीवन की उन्नति के लिए अनेक प्रकार की शक्तिपात दीक्षाएं प्रदान की जायेगी. उन्होंने गुरु देव श्रीमाली के हवाले से कहा कि बैद्यनाथधाम शक्ति जय दुर्गा स्वरूप में स्थापित है. यहां पीठ शक्ति बगलामुखी, तारा शक्ति पीठ व शक्ति की ह्दय पीठ के बीच भगवान सदाशिव महामृत्युंजय रूप आरोग्य अधिदेव रूप और लिंगाकार रूप में विराजमान हैं.
ऐसी तपोभूमि में पूज्य गुरुदेव नंद किशोर श्रीमाली जी के सानिध्य में साधना शिविर ऐतिहासिक सिद्ध होगी. भूमि पूजन व यज्ञ अनुष्ठान में आयोजन समिति के वाइएम मूर्ति, अभय कुमार वर्मा, रामकेश चौधरी, अनिल उरांव, विजय साह, संजीव सुमन, बीपी मिश्रा, रामबाबू, सोनकर, भोला खत्री, पुरुषोत्तम सिंह, विनय कुमार, अमर सिंह, बसंत कुमार, कृष्ण मोहन पंडित, अरुण प्रसाद, प्रफुल्ल दुबे, अनिल वर्मा, जय किशोर सिंह, प्रो शिवशंकर सिंह, मुरली यादव, राजेश कुमार, भगवान दास, अमृत दिगार, बालेश्वर सिंह, नंदलाल भूसाल, मोनाचंद्र सवाया, हरि किशोर मंडल, जेपी सिंह, प्रदीप भदानी, गोपाल सिंह मौर्य, अरविंद कुमार, स्वामी भूतना बाबा, रमेश मुंडा, फौजदार सिंह, दिनेश मिश्रा आदि ने हिस्सा लिया.