देवघर सेंट्रल स्कूल में प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन

देवघर : देवघर सेंट्रल स्कूल में वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुंदर चरण मिश्र, विशिष्ठ अतिथि प्रो रामनदंन सिंह, कुलदीप महतो, एनडी मिश्रा, पवन टमकोरिया, डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. छात्रों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, साहित्य कला आदि का जीवंत प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 7:57 AM
देवघर : देवघर सेंट्रल स्कूल में वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुंदर चरण मिश्र, विशिष्ठ अतिथि प्रो रामनदंन सिंह, कुलदीप महतो, एनडी मिश्रा, पवन टमकोरिया, डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. छात्रों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, साहित्य कला आदि का जीवंत प्रदर्शन किया. विविध विषयों पर आधारित प्रारूपों को बच्चों ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में सफल प्रदर्शन व व्याख्या कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया.

केलियोडोस्कॉप के माध्यम से जोसूआ फ्रांसिस ने आकर्षक आकृति की झांकी प्रदर्शित की. इलेक्ट्रो प्लेटिंग का जीवंत प्रदर्शन कर निशांत एवं आयूष ने लोगों को धातुकर्मकता से लोगों को परिचय कराया. आदित्य, रणवीर आदि ने रोबोट हैंड एवं वन्यजीवन को प्रदर्शित किया.

अमन दूबे व शहनबाज ने पैरिस्कोप की कार्यप्रणाली, आदित्य मिश्र, अनुराग, अतुल आदि ने भूकंप लेखी की कार्य प्रणाली से लोगों का मन मोहा. प्राचार्य सुबोध झा ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाएं होती है. जरूरत उन्हें उचित निर्देशन में उनकी कल्पनाशीलता को पंख लगाने की है. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल के छात्रों के अलावा शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की भूमिका काफी सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version