मनचले बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा

देवघर : स्कूल-कॉलेज के आसपास मंडरा रहे मनचले किस्म के बाइक सवार को नगर पुलिस ने दबोच कर शनिवार दोपहर में थाना लाया. उक्त बाइक सवार बंपास टाउन का रहने वाला है. दिन भर उसे बैठा कर थाने में ही रखा गया. देर शाम में उसके अभिभावक पहुंचे तब फाइन वसूली कर बाइक समेत युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 8:25 AM
देवघर : स्कूल-कॉलेज के आसपास मंडरा रहे मनचले किस्म के बाइक सवार को नगर पुलिस ने दबोच कर शनिवार दोपहर में थाना लाया. उक्त बाइक सवार बंपास टाउन का रहने वाला है.
दिन भर उसे बैठा कर थाने में ही रखा गया. देर शाम में उसके अभिभावक पहुंचे तब फाइन वसूली कर बाइक समेत युवक को मुक्त कर दिया गया. पुलिस के अनुसार उसकी बाइक को परिवहन एक्ट को धता बता कर मॉडलिंग करायी गयी थी. साइलेंसर से अजीब आवाज निकल रहा था.
वहीं बाइक की चाबी चाकू जैसा बना कर रखा गया था. पहले तो वह थानेदार को ही चकमा देकर निकल गया था. बाद में उसे नगर थाना गश्ती दल ने खदेड़ कर दबोचा और थाना लाया. बाइक छोड़ते वक्त पुलिस ने चेतावनी दी है कि उसकी चाबी व साइलेंसर बदल कर ही बाइक को सड़क पर निकालें.