भानू की संपत्ति पता लगा रही छत्तीसगढ़ पुलिस
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला से साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार भानू कुमार को पिछले दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गयी थी. फिलहाल भानू छत्तीसगढ़ के जेल में है. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ कोर्ट में पेशी से पहले भानू ने ट्रांजिट रिमांड के दौरान कई खुलासे किये थे. […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला से साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार भानू कुमार को पिछले दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गयी थी. फिलहाल भानू छत्तीसगढ़ के जेल में है.
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ कोर्ट में पेशी से पहले भानू ने ट्रांजिट रिमांड के दौरान कई खुलासे किये थे. भानू ने पूछताछ में कई युवकों के भी नाम कबूले हैं, जो साइबर अपराध में लिप्त है. इसमें मुख्य रुप से बिहार के कटोरिया में भानू के रिश्तेदारों के नाम शामिल है. छत्तीसगड़ पुलिस अब कटोरिया भी तलाश में जायेगी. पुलिस के समक्ष भानू ने यह भी बताया है कि 21 वर्ष की उम्र में वह कैसे साइबर अपराध में शामिल हुआ व किस तरीके से इस साइबर अपराध की दुनिया में अपना पांव जमाया. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भानू की संपत्तियों की पता लगाने में जुटी है. इसिलए छत्तीसगढ़ पुलिस गुप्त ढंग से इलाके में भ्रमण कर भानू की संपत्तियों के बारे में जानकारी ले रही है.
भानू को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एडीजे उत्तर कुमार कश्यप के बैंक खाते से बैंक अधिकारी बनकर फर्जी ढंग से 19,980 रुपये निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.साइबर क्राइम के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस मोहनपुर थाना के कटवन पंचायत स्थित जमुआ गांव भी तलाश में गयी थी.