सुधांशु को नहीं मिली राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री से शिकायत

देवघर : करौं प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरीया के कक्षा आठवीं के छात्र सुधांश कुमार ने वर्ष 2013-14 में राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण किया था. इसके तीन वित्तीय वर्ष बीतने के बाद भी अबतक सुधांशु को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान के लिए लगातार विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 7:28 AM
देवघर : करौं प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरीया के कक्षा आठवीं के छात्र सुधांश कुमार ने वर्ष 2013-14 में राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण किया था. इसके तीन वित्तीय वर्ष बीतने के बाद भी अबतक सुधांशु को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं हुआ है.

छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान के लिए लगातार विभाग का चक्कर लगाया, लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गयी. अंतत: न्याय के लिए मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में गुहार लगायी. जनसंवाद कार्यक्रम में मामले को गंभीरता से लिया गया तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को अविलंब पूर्ण कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में मिले निर्देश के बाद विभागीय पदाधिकारी की तंद्रा भंग हुई है.


पीड़ित छात्र की शिकायत के बाद यह तो साफ हो गया है कि आज भी छात्रवृत्ति की राशि के लिए छात्रों को किस कदर मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version