1.20 लाख छिनतई मामले में नहीं मिला कोई सुराग

देवघर : झौंसागढ़ी में पशु आहार के कारोबारी व्यवसायी रोहित जैन से हुई 1.20 लाख रुपये की छिनतई के मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करा दी गयी है. मामले में पल्सर सवार दो युवकों को आरोपित बनाया गया है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को इस मामले में कुछ खास सुराग हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 8:05 AM
देवघर : झौंसागढ़ी में पशु आहार के कारोबारी व्यवसायी रोहित जैन से हुई 1.20 लाख रुपये की छिनतई के मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करा दी गयी है. मामले में पल्सर सवार दो युवकों को आरोपित बनाया गया है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को इस मामले में कुछ खास सुराग हाथ नहीं लग सका है.

मामले में दो थाने की पुलिस ने काफी दूर तक उन लोगों का पीछा करने का प्रयास किया था. मोहनपुर तक उन लोगों के देखे जाने की बात सामने आयी थी, किंतु वहां से आरोपित किस तरफ भागा, इसकी जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी है.

घटना को लेकर पुलिस तरह-तरह के अटकलों को ध्यान में रख कर जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी हो कि रोहित दुकान खोल रहा था तभी उसकी बाइक में टंगे रुपये से भरा थैला झपट कर आरोपित फरार हो गया था.

Next Article

Exit mobile version