सड़क हादसा : बंपास टाउन खोरादह में कार के धक्के से महिला घायल सड़क पर उपद्रव, कई हिरासत मेंं
देवघर: नगर थानांतर्गत बंपास टाउन खोरादह मुहल्ले में सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक कार ने धनगौर मुहल्ला निवासी संजू देवी को धक्का मार दिया. घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे बाजला चौक स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने […]
इसके बाद भीड़ में मौजूद आक्रोशित लोगों ने पथराव व रोड़ेबाजी शुरू कर दी. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार (जेएच 15 डी 1400) का शीशा आदि तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. घटनास्थल पर स्थिति विस्फोटक होता देख कर गाड़ी मालिक विष्णु भी घटनास्थल से खिसक गये. बावजूद आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए. घटनास्थल पर जाम सी स्थिति कायम हो गयी. आक्रोशित लोगों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. इसी बीच मामले की जानकारी पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ दिलीप दास व एएसआइ बीके मंडल भी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही कार को पलट दिया. इसके बाद पुलिस सख्त हुई और उपद्रव करने वाले करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा घटना की कुछ वीडियो फुटेज भी तैयार कराया गया है.
फुटेज के आधार पर दोषियों को पुलिस चिह्नित कर रही है. इस आधार पर पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस का आरोप है कि घटनास्थल पर मौजूद कतिपय असामाजिक किस्म के युवकों द्वारा रोड़ेबाजी व पुलिस से हाथापाई का प्रयास कर कार्य में बाधा पहुंचाया गया है.