कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भी जमा किया गया. इसके बावजूद अबतक उनका एडमिट कार्ड नहीं आया है. नतीजा परीक्षा में शामिल करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए लगातार चक्कर लगा रहा है. लेकिन, छात्र गोपाल कुमार मंडल की परेशानी कम नहीं हो रही है. ऐसे में कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
Advertisement
इंटर परीक्षा के लिए चालान भरा,नहीं आया एडमिट कार्ड
देवघर : एएस कॉलेज देवघर के वाणिज्य संकाय के छात्र गोपाल कुमार मंडल ने वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए बैंक में परीक्षा फॉर्म का चालान जमा किया. परीक्षा फॉर्म के साथ रजिस्ट्रेशन स्लीप सहित अन्य कागजात संलग्न किया. कॉलेज कर्मी द्वारा परीक्षा फॉर्म की जांच भी की गयी. कॉलेज में परीक्षा फॉर्म […]
देवघर : एएस कॉलेज देवघर के वाणिज्य संकाय के छात्र गोपाल कुमार मंडल ने वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए बैंक में परीक्षा फॉर्म का चालान जमा किया. परीक्षा फॉर्म के साथ रजिस्ट्रेशन स्लीप सहित अन्य कागजात संलग्न किया. कॉलेज कर्मी द्वारा परीक्षा फॉर्म की जांच भी की गयी.
कहते हैं प्रभारी
‘कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार छात्र गोपाल कुमार मंडल द्वारा परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया है, न ही कॉलेज के काउंटर पर परीक्षा फॉर्म जमा किया गया है. छात्र का कहना है कि कॉलेज में किसी व्यक्ति के पास परीक्षा फॉर्म जमा किया गया है. इसके लिए कॉलेज जवाबदेह नहीं है. आगे से इस प्रकार की घटना नहीं हो. पूरा ध्यान रखा जायेगा.
– डॉ फणिभूषण यादव
इंटरमीडिएट प्रभारी
एएस कॉलेज देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement