प्रमाण पत्रों की जांच पूरी, 75 शिक्षकों को मिलेगा वेतन

देवघर : जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदस्थापित 75 शिक्षकों को वेतन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है. मंगलवार को देर शाम तक सभी पदस्थापित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के इंट्री का मिलान एवं आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:55 AM
देवघर : जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदस्थापित 75 शिक्षकों को वेतन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है. मंगलवार को देर शाम तक सभी पदस्थापित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के इंट्री का मिलान एवं आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित पत्र जारी होने की संभावना है. इससे पहले विभाग से वेतन भुगतान के लिए 56.88 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले अगस्त माह में जिले के विभिन्न स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन किया गया था. पदस्थापन के बाद शिक्षकों को वेतनादि का भुगतान नहीं किया गया जा रहा था. नवनियुक्त शिक्षकों के अनुरोध के बाद भी विभाग का रटा रटाया जवाब था कि प्रमाण पत्रों की जांच व अन्य प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. आवंटन भी प्राप्त नहीं हुआ है. इधर जब आवंटन प्राप्त हुआ तो शिक्षकों द्वारा दबाव बनाये जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी रेस हुए. डीइओ की मौजूदगी में देर शाम तक रि-चेक का कार्य पूरा किया गया.
कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी
विभिन्न विश्वविद्यालय एवं बोर्ड से प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को रि-चेक कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वेतन भुगतान के लिए पत्र जारी कर दिया जायेगा. विभाग से कुछ दिन पूर्व आवंटन भी प्राप्त हुआ है.
– उदय नारायण शर्मा
जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर.

Next Article

Exit mobile version