बंपास टाउन में हुई दुर्घटना मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

देवघर. बंपास टाउन में हुई कार दुर्घटना व उपद्रव मामले में अलग-अलग दो प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पहला मामला प्रदीप कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराया गया था. उक्त कांड में कार (जेएच 15 डी 1400) चालक समेत अन्य को आरोपित बनाया गया है. वहीं इस कांड में हुए उपद्रव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:55 AM
देवघर. बंपास टाउन में हुई कार दुर्घटना व उपद्रव मामले में अलग-अलग दो प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पहला मामला प्रदीप कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराया गया था. उक्त कांड में कार (जेएच 15 डी 1400) चालक समेत अन्य को आरोपित बनाया गया है. वहीं इस कांड में हुए उपद्रव को लेकर दूसरा मामला थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के बयान पर नगर थाने में दर्ज किया गया है.

मामले में 13 नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. आरोपिताें पर नजायज मजमा बना कर अकारण निजी संपत्ति क्षति पहुंचाते हुए रोड़ेबाजी कर पुलिसकर्मी को जख्मी करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व लोगों को गलत करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

नामजद आरोपितों में अजय कुमार यादव, गोपी कुमार रमानी, आशीष रमानी, रामकुमार यादव, निताई यादव, राजू रमानी, सूरज यादव, पिंटू कुमार यादव, रामा यादव, लक्ष्मण यादव, बूटन उर्फ प्रकाश रमानी, दिलीप यादव व मिठू दास शामिल है. मौके पर से नगर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों अजय कुमार यादव, गोपी कुमार रमानी व आशीष रमानी को गिरफ्तार कर थाना लाया था. इन आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने इन तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 93/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version