सारठ: बुनियादी सुविधाओं से वंचित फसियाबाद गांव के ग्रामीणों की समस्याओं की खबर छपने के बाद विभागीय अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है. कुछ ही दिनों पूर्व डीडीसी के निर्देश पर बीडीओ द्वारा गांव पहुंच कर समस्याएं जानने के बाद बुधवार को कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर एक टीम फसियाबाद पहुंची.
टीम में शामिल को-ऑर्डिनेटर अनंत कुमार सिंह व रंजीत प्रसाद राय ने घर घर सर्वे किया. अनंत ने बताया कि गांव के हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. लाभुक चाहें तो सभी लाभुकों का खाता नंबर, आधार नंबर लेकर रिपोर्ट भेजा जायेगा. पैसा सीधे उनके खाते में भेज दिया जायेगा.
इस अवसर पर जल सहिया को सभी लाभुकों का खाता नंबर, आधार नंबर लेकर रिपोर्ट भेजने को कहा. ग्रामीणों में शौचालय निर्माण की खबर पर हर्ष देखा जा रहा है. इस अवसर पर जल सहिया आरती देवी, अशोक झा, हेमंत झा, बलराम झा, विजय झा, मुकेश झा, गीता देवी, माला देवी, सुधीर झा, प्रियंवदा देवी, सीता देवी, चटकी देवी आदि थे.