खाता खोलने के नाम पर छात्रों से वसूले जा रहे रुपये !
देवघर : देवघर में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल किट की सरकारी राशि प्राप्त करने के लिए बैंकों में बचत खाता होना जरूरी है. बैंकों में बचत खाता खोलने के नाम पर कई प्रखंडों में पारा शिक्षक एक सौ से पांच सौ रुपये की वसूली कर रहे हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता […]
देवघर : देवघर में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल किट की सरकारी राशि प्राप्त करने के लिए बैंकों में बचत खाता होना जरूरी है. बैंकों में बचत खाता खोलने के नाम पर कई प्रखंडों में पारा शिक्षक एक सौ से पांच सौ रुपये की वसूली कर रहे हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि शिकायत मिली है कि बैंक खाता खोलने के नाम पर कुछ पारा शिक्षक छात्रों से एक सौ से पांच सौ रुपये तक की वसूली कर रहे हैं. छात्रों एवं गार्जियन से वसूली जा रही राशि के बारे में पारा शिक्षकों द्वारा कहा जाता है कि बैंक में बचत खाता खोलने के लिए पैसा देना होता है. यह काफी गंभीर मामला है.
जहां-जहां से शिकायत मिल रही है, सभी की जांच करायी जायेगी. दोषियों पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
योजना के तहत छात्रों को दी जाती है राशि
सरकारी योजना के तहत प्राइमरी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को स्कूल किट देने का प्रावधान है. योजना की राशि से बच्चों को स्कूल बैग, जूता, मौजा खरीदना होता है. इसके लिए छात्रों का बैंकों में खाता होना आवश्यक है. ऐसे में सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सभी नामांकित छात्रों को बैंकों में खाता खोलना अनिवार्य है.