जिले में एक ट्रैफिक व दो महिला थाने की स्वीकृति
देवघर: देवघर जिला में तीन नये थाने के गठन को स्वीकृति मिल गयी है. मुख्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत देवघर महिला थाना समेत मधुपुर अनुमंडल में महिला थाना व जिला स्तर पर एक अलग यातायात थाने को स्वीकृति दी गयी है. यातायात थाना के लिए जगह व […]
देवघर: देवघर जिला में तीन नये थाने के गठन को स्वीकृति मिल गयी है. मुख्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत देवघर महिला थाना समेत मधुपुर अनुमंडल में महिला थाना व जिला स्तर पर एक अलग यातायात थाने को स्वीकृति दी गयी है. यातायात थाना के लिए जगह व जमीन की तलाश आरंभ कर दी गयी है. बहुत जल्द जिला स्तर पर यातायात थाना का उद्घाटन होगा.
थाना खुलने के बाद यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने पर ध्यान दिया जायेगा. वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अलग से यातायात थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जब्त वाहन को भी यातायात थाने में रखने का बंदोबस्त रहेगा. वहीं सड़क पर होने वाले अतिक्रमण पर भी यातायात थाने की नियमित निगाह रहेगी. वाहन जब्त करने के लिए क्रेन से लेकर अन्य उपकरण भी थाने में उपलब्ध रहेगा. महिला थाना की अधिसूचना संबंधी आदेश एसपी ए विजयालक्ष्मी ने जारी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले में दो महिला थाने की अधिसूचना हुई है. एक जिला मुख्यालय में व दूसरा मधुपुर अनुमंडल में होगा.
अब दोनों महिला थानों में स्वतंत्र तौर पर प्राथमिकी दर्ज कर स्टेशन डायरी आदि अंकित होंगे. जानकारी हो कि जिला स्तर पर महिला थाना वर्ष 2011 से संचालित है, किंतु प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज होती थी. वहीं मधुपुर अनुमंडल स्तर पर कुछ महीनों से महिला कोषांग संचालित था. एसपी द्वारा दोनों जगह महिला थाने की अधिसूचना के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था.
जल्द होगा उदघाटन
देवघर व मधुपुर में महिला थाना और जिला मुख्यालय में यातायात थाना की अधिसूचना मुख्यालय से हुई है. दोनों महिला थानों में प्राथमिकी, स्टेशन डायरी अंकित करने के लिये आदेश जारी कर दिया गया है. अब दोनों थाने में स्वतंत्र रुप से प्राथमिकी व स्टेशन डायरी दर्ज होगी. ट्रैफिक थाने के लिए जगह-जमीन की तलाश जारी है. बहुत जल्द ट्रैफिक थाना का उद्घाटन किया जायेगा.
ए विजयालक्ष्मी, एसपी