कदाचार के आरोप में दो निष्कासित

देवघर: मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. मैट्रिक में गुरुवार को गणित और इंटर में हिंदी कोर विषय की परीक्षा ली गयी. दूसरे दिन की परीक्षा में देवघर कॉलेज से दो छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. मैट्रिक में कुल 16548 छात्र परीक्षा में शामिल हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:21 AM
देवघर: मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. मैट्रिक में गुरुवार को गणित और इंटर में हिंदी कोर विषय की परीक्षा ली गयी. दूसरे दिन की परीक्षा में देवघर कॉलेज से दो छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. मैट्रिक में कुल 16548 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जबकि 65 अनुपस्थित थे. इसी प्रकार इंटर की परीक्षा में 4608 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जबकि 46 अनुस्थित पाये गये.
देवघर जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. यह जानकारी डीइओ कार्यालय के हवाले से दी गयी है.

जसीडीह : 1038 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, दो अनुपस्थित

जसीडीह : जसीडीह के तीन मैट्रिक परीक्षा केंद्र में कुल 1038 परीक्षार्थियों में गुरुवार को दो अनुपस्थित रहे. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय जसीडीह बालक में 373, पागल बाबा प्रस्तावित एलएसपी (पागल बाबा) विद्यापीठ में 311 तथा रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में 352 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त संचलन के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, बीइइओ अरुण कुमार व डॉ देव प्रसाद को इस्टेटिक्स दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version