पालोजोरी. मुख्यमंत्री जनसंवाद में किये गये शिकायत के आलोक में डीसी के निर्देश पर सहायक खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने शनिवार को पालोजोरी के कुंजबोना पंचायत अन्तर्गत सुग्गीपहाड़ी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन स्थल पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कई धामा व कुदाल जब्त कर एक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि सुग्गीपहाड़ी मौजा के प्लाॅट संख्या 48 व 334 के अंश में अवैध पत्थर का उत्खनन किया जा रहा था. सरकारी वाहन देख कार्य स्थल पर मौजूद मजदूर उत्खनन सामग्री छोड़कर भाग खड़े हुए.
पूछताछ में पता चला कि पिपरा निवासी अमित कुमार सिंह द्वारा पत्थर का उत्खनन करवाया जा रहा है. डीएमओ ने बताया कि अवैध रूप से पत्थर उत्खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.