फरजी आधार कार्ड पर खरीदा था सिम कार्ड, पहुंचा दुकान लोगों ने छात्र को पकड़ा, प्राथमिकी

मधुपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दुकान से फरजी आधार कार्ड का उपयोग कर सिम खरीदने के आरोप में सिम विक्रेता संघ ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक लखन मंडल थाना क्षेत्र के दार्वे पंचायत के झिलुवा का रहने वाला है. दुकानदार नियाज ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:12 AM
मधुपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दुकान से फरजी आधार कार्ड का उपयोग कर सिम खरीदने के आरोप में सिम विक्रेता संघ ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक लखन मंडल थाना क्षेत्र के दार्वे पंचायत के झिलुवा का रहने वाला है.

दुकानदार नियाज ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व लखन ने फरजी आधार कार्ड का प्रयोग कर पांच सिम खरीदा. इसमें सिम कार्ड अब तक चालू नहीं हुआ था. जिसकी जानकारी के लिए युवक शनिवार को पुन: दुकान पहुंचा. इसी क्रम में दुकानदार ने दस्तावेज का मिलान किया तो पाया कि फरजी आधार कार्ड पर सिम लिया था. जिस कारण कंपनी की ओर से सिम चालू नहीं किया गया था. घटना की जानकारी सिम विक्रेता संघ को दी गयी. इसके बाद दुकानदारों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक ने बताया कि वह इंटरमीडिएट का परीक्षार्थी भी है. उसने पूर्व में आधार कार्ड पाया था. उसी आधार कार्ड को छेड़छाड़ कर गिरिडीह के उसके एक सहपाठी ने फरजी आधार कार्ड बना कर उन्हें दिया था.

संघ ने दिखायी सतर्कता
दुकानदार व सिम कार्ड विक्रेता संघ की सतर्कता के बदौलत युवक पकड़ा गया. बताते चलें कि मधुपुर समेत आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य फरजी सिम का उपयोग कर करोड़ों रुपये की ठगी विभिन्न राज्यों में कर चुके हैं.
इस मामले में पुलिस ने भी कई बार दुकानदारों को बुला कर सावधानी बरतने और सहयोग की हिदायत थी. संघ ने भी मामले में तत्परता दिखायी.

Next Article

Exit mobile version