पिता-मां पर बेटे की हत्या का मामला दर्ज

जसीडीह : थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया मोड़ के समीप जोगडीहा गांव के पलास झाड़ी में पेड़ से लटका शव बरामदगी मामले में जसीडीह पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. यह मामला मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी वीणा देवी ने शनिवार को जसीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:13 AM
जसीडीह : थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया मोड़ के समीप जोगडीहा गांव के पलास झाड़ी में पेड़ से लटका शव बरामदगी मामले में जसीडीह पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. यह मामला मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी वीणा देवी ने शनिवार को जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि उसके पति मनोज वर्मा पिछले सात माह से बाहर मजदूरी कर रहे थे. पति ने मुझे मेरे मायके शहरपुर छोड़ गये थे.

यह भी कहा था कि मेरे पिता व मां से अनबन चल रहा है कभी भी कोई घटना हो सकती है. इस दौरान पति दो बार अपने घर चिचहरा गये, लेकिन घर से भगा दिया गया. पूछने पर बताया कि घर में मुझे जान से मारने की साजिश की जा रही है. पुन: मेरे पति घर लौटे थे. पत्नी ने पुलिस को बताया कि मुझे आशंका है कि मेरे ससुर व सास ने घर में ही उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को पेड़ से लटका दिया था.

इस संबंध में जसीडीह थाना में कांड संख्या 36/16 धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. इधर, शुक्रवार को पोस्टर्माटम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बताते चलें कि इससे पूर्व चिचहरा गांव निवासी कांग्रेस वर्मा के बयान पर उसके पुत्र मनोज वर्मा द्वारा आत्महत्या करने को लेकर यूडी का मामला दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version