एमडी ने विदाई पाने वाले सभी छात्रों को स्मृति के रूप में मोमेंटो भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राचार्य प्रद्युत घोष व भानु प्रकाश दूबे ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की. गीत व नृत्य प्रस्तुत करने वालों में आस्था, अंजली, अलका, विदिशा, विष्णु, सोनल, रितिका, आंचल, प्रिया, श्रुति आदि शामिल है.
इससे पहले स्वागत भाषण कक्षा नवम-ए के कमलेश ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन छात्र राजहंस ने किया. इस मौके पर शिक्षक-शिक्षकों के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.