तक्षशिला विद्यापीठ में छात्रों को दी गयी विदाई

देवघर. तक्षशिला विद्यापीठ देवघर में पावर ऑफ ड्रीम कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. एमडी केएन झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में कक्षा नवम के छात्रों ने तिलक लगाकर सबों का स्वागत किया. इसके बाद छात्रों ने समूह गीत व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:13 AM
देवघर. तक्षशिला विद्यापीठ देवघर में पावर ऑफ ड्रीम कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. एमडी केएन झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में कक्षा नवम के छात्रों ने तिलक लगाकर सबों का स्वागत किया. इसके बाद छात्रों ने समूह गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.

एमडी ने विदाई पाने वाले सभी छात्रों को स्मृति के रूप में मोमेंटो भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राचार्य प्रद्युत घोष व भानु प्रकाश दूबे ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की. गीत व नृत्य प्रस्तुत करने वालों में आस्था, अंजली, अलका, विदिशा, विष्णु, सोनल, रितिका, आंचल, प्रिया, श्रुति आदि शामिल है.

इससे पहले स्वागत भाषण कक्षा नवम-ए के कमलेश ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन छात्र राजहंस ने किया. इस मौके पर शिक्षक-शिक्षकों के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version