शनिवार को18822 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

देवघर . झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा संचालित की जा रही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शनिवार को कुल 18 हजार 822 परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सह नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम पाली में आयोजित मैट्रिक विज्ञान की परीक्षा में 16 हजार 547 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:14 AM
देवघर . झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा संचालित की जा रही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शनिवार को कुल 18 हजार 822 परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सह नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम पाली में आयोजित मैट्रिक विज्ञान की परीक्षा में 16 हजार 547 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट जीव विज्ञान, भूगोल व बिजनेस मैथ की परीक्षा में 2 हजार 275 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन का दावा किया है. परीक्षा दौरान केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों के अलावा दंडाधिकारी पूरी तरह सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version