पुलिस को अब तक नहीं मिला महिला का सुराग

देवघर: बेलागबगान मुहल्ला स्थित काली बाड़ी के समीप से बरामद महिला की लाश पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. लाश बरामदगी के 40 घंटे बाद भी पुलिस को महिला के संबंध में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस बाबत पुलिस ने अपना नेटवर्क तेज कर दिया है. मगर बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 10:34 AM

देवघर: बेलागबगान मुहल्ला स्थित काली बाड़ी के समीप से बरामद महिला की लाश पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. लाश बरामदगी के 40 घंटे बाद भी पुलिस को महिला के संबंध में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस बाबत पुलिस ने अपना नेटवर्क तेज कर दिया है. मगर बुधवार की शाम तक महिला का कोई पहचानकर्ता अब तक सामने नहीं आया है. इधर, पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अब भी बाकी है. मगर जांच के दौरान जो बातें सामने आ रही है वो बहुत ही चौंकाने वाली है.

मृतका की उम्र लगभग 35-38 वर्ष के बीच थी. जबकि वह छह -सात माह की गर्भवती थी. हालांकि इस संबंध में एक पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि हत्यारे ने महिला की हत्या करने के बाद उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल डाला था. इस कारण महिला को कोई पहचान नहीं पा रहा है. पहचानकर्ता के सामने न आ पाने से मामले के अनुसंधान में देरी हो रही है. साथ ही उसके संबंध में किसी तरह की जानकारी भी आगे नहीं बढ़ पा रही है. पहनावे-ओढ़ावे से मृतका मजदूर की तरह लग रही है. मगर जब तक उसकी पहचान नहीं हो जाती है. इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. ज्ञात हो मंगलवार की सुबह नगर पुलिस ने बेलाबगान मुहल्ले के कालीबाड़ी के समीप से एक महिला की लाश बरामद की थी जिसका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था. इस कारण पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पा रही है.

तितमो पुल से भी मिली थी एक महिला की लाश
गत दो माह पूर्व कुंडा थानांतर्गत तितमो पुल के पास से एक महिला की लाश पुलिस ने बरामद की थी. दो-तीन बाद उसकी पहचान देवीपुर की रहने वाली एक महिला के रूप में हुई थी. वह भी मजदूर की तरह दिख रही थी. यह महिला भी मजदूर की तरह दिख रही है. उसी तर्ज पर दूसरी लाश नगर पुलिस को मिली है. मगर इसका चेहरा न दिखने के कारण पहचान में समस्या हो रही है.

Next Article

Exit mobile version