काला कारोबार: इलाके में रूक नहीं रहा लकड़ी का अवैध धंधा, अवैध लकड़ी से लदा ट्रैक्टर जब्त

सारवां : शनिवार की रात सारवां थाना के गश्ती दल डहुवा में अवैध रूप से ले जा रही लकड़ी बरामद की. लकड़ियों से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में एएस आइ गगन कुमार मित्रा ने बताया कि शनिवार की रात नौखेता गांव से यह ट्रैक्टर बरामद किया गया, जिसमें दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 8:56 AM
सारवां : शनिवार की रात सारवां थाना के गश्ती दल डहुवा में अवैध रूप से ले जा रही लकड़ी बरामद की. लकड़ियों से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में एएस आइ गगन कुमार मित्रा ने बताया कि शनिवार की रात नौखेता गांव से यह ट्रैक्टर बरामद किया गया, जिसमें दस से पंद्रह लोग शामिल थे. पुलिस को देखते ही वे सब फरार हो गये. मामले की जांच जारी है. गौरतलब है कि इन दिनों सारवां प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से अवैध लकड़ी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है.
इसमें लकड़ी कारोबारी व बिचौलिये वन विभाग को ठेेंगा दिखा कर मालामाल हो रहे हैं. डीएफओ ममता प्रियदर्शी के द्वारा लगातार अवैध रूप से संचालित आरा मील एवं हरे-भरे पेड़ की कटाई की रोकथाम के लिए प्रयास तो किये जा रहे हैं, लेकिन अवैध लकड़ी कारोबार पर लगाम नहीं लग रही है. हरे पेड़ काटकर लकड़ी देवघर सहित अन्य जगहों तक भेजी जा रही है. विभाग के द्वारा पेड़ों की कटाई की रोकथाम के लिए मनीगढ़ी में फोरेस्ट बीट कार्यालय खोला गया है व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
लेकिन इस पर सही रूप से अमल नहीं हो पा रहा है. रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हरे पेड़ काट कर लकड़ी दूसरी जगह भेजी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version