खाते में जमा कर दिये गये 29.07 लाख नहीं मिला उपयोगिता प्रमाण पत्र, साइकिल खरीदारी पर उठ रहे सवाल

देवघर : देवघर के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 969 छात्रों को साइकिल खरीदारी के लिए 29.07 लाख रुपये बैंक खाता में ट्रांसफर किया गया है. लेकिन, महीनों गुजर जाने के बाद भी साइकिल खरीदारी से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा नहीं किया गया है. नतीजा हर रोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 8:59 AM
देवघर : देवघर के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 969 छात्रों को साइकिल खरीदारी के लिए 29.07 लाख रुपये बैंक खाता में ट्रांसफर किया गया है. लेकिन, महीनों गुजर जाने के बाद भी साइकिल खरीदारी से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा नहीं किया गया है.

नतीजा हर रोज डीइओ कार्यालय देवघर द्वारा विभाग को आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही उपयोगिता प्रमाण पत्र का विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जायेगा. योजना के तहत प्रत्येक छात्र को साइकिल की खरीदारी के लिए तीन हजार रुपये के हिसाब से बैंक खाता में ट्रांसफर किया गया था.

बीइइओ को देना था उपयोगिता प्रमाण पत्र
प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को साइकिल खरीदारी से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र काफी पहले उपलब्ध कराया गया था. उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ-साथ साइकिल खरीदारी से संबंधित वाउचर, साइकिल के साथ छात्र की तसवीर संलग्न करना है. इसके अलावा साइकिल के हैंडिल में मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त लिखाना अनिवार्य है.
सभी हेडमास्टर साइकिल खरीदारी से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें. वरना वेतन बंद कर दिया जायेगा.
– उदय नारायण शर्मा, डीइओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version