ट्रेन में महिला से पर्स की छिनतई, प्राथमिकी दर्ज
जसीडीह : पटना-बिलासपुर ट्रेन से महिला से पर्स छिनतई का मामला सामने आया है. इस संबंध में जसीडीह जीआरपी को आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि पटना सिटी नयी सड़क निवासी अनिता देवी पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस के एस-7 बोगी में सवार होकर आ रही थी. ट्रेन को क्यूल स्टेशन से खुलते ही […]
जसीडीह : पटना-बिलासपुर ट्रेन से महिला से पर्स छिनतई का मामला सामने आया है. इस संबंध में जसीडीह जीआरपी को आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि पटना सिटी नयी सड़क निवासी अनिता देवी पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस के एस-7 बोगी में सवार होकर आ रही थी.
ट्रेन को क्यूल स्टेशन से खुलते ही अपराधियों द्वारा महिला के हाथ से पर्स छिनतई कर ट्रेन से कुदकर फरार हो गया. पर्स में 30 हजार नगद, दो मोबाइल व दवा दी थी. घटना को लेकर जीआरपी जसीडीह मामला दर्ज कर क्युल जीआरपी को भेज दिया.