संकल्प शाखा ने रक्तदान कर बचायी बच्ची की जान
देवघर: मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा संकल्प ने सदर अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रही बच्ची को एक यूनिट रक्तदान कर उसकी जान बचायी है. सोमवार को मोहनपुर के राज करण सिंह की पुत्री पांच वर्षिय प्रीति कुमारी की एकाएक तबीयत खराब हो गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड […]
देवघर: मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा संकल्प ने सदर अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रही बच्ची को एक यूनिट रक्तदान कर उसकी जान बचायी है.
सोमवार को मोहनपुर के राज करण सिंह की पुत्री पांच वर्षिय प्रीति कुमारी की एकाएक तबीयत खराब हो गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड देने की बात कही. संकल्प की पूनम टमकोरिया आगे आयी. उसने मदद कर जान बचायी. मौके पर पवन टमकोरिया, रेणु देवी, प्रेमलता मुर्मू,शिवरानी कुमारी आदि उपस्थित थीं.