रेगुलेशन के बाद एमबीए एमसीए की पढ़ाई होगी

दुमका: सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के नव शिक्षण व संबंधन समिति की बैठक प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें एमबीए-एमसीए की पढ़ाई को प्रारंभ करने से पूर्व राज्यपाल सचिवालय व सरकार से अनुमोदन करा लेने का निर्णय लिया गया. उसके बाद ही स्व वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 9:21 AM
दुमका: सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के नव शिक्षण व संबंधन समिति की बैठक प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें एमबीए-एमसीए की पढ़ाई को प्रारंभ करने से पूर्व राज्यपाल सचिवालय व सरकार से अनुमोदन करा लेने का निर्णय लिया गया.

उसके बाद ही स्व वित्त पोषित पाठ्यक्रम के तौर पर इसकी पढ़ाई शुरू कराने पर सहमति जतायी गयी. छह प्राइवेट बीएड कॉलेज के संबंधन को जांच रिपोर्ट के आधार पर अगले सत्र 2016-18 के लिए अनुशंसित कर दिया गया. वहीं डिग्री स्तर पर सोशियोलॉजी, एंथ्रोपोलोजी, जियोग्राफी की पढ़ाई एसपी कॉलेज में तथा एसपी महिला कॉलेज में एंथ्रोपोलोजी की पढ़ाई कराने पर चर्चा की गयी तथा इस प्रस्ताव को भी अनुशंसित कर दिया गया.

सहायक कुलसचिव इग्निसियस मरांडी ने बताया कि स्नातकोत्तर स्तर पर एंथ्रोपोलोजी एवं ट्राइबल स्टडीज के अलावा बायो टेक्नोलॉजी, इनवायरमेंटल साइंस व नैनो टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कराने के लिए आधारभूत संरचना की समीक्षा की जायेगी और इन विषयों के लिए भी सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जायेगा. जिसमें प्रभारी कुलसचिव डॉ शमशादुल्लाह, वित्त पदाधिकारी काशीनाथ झा, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा सहित अन्य संकायों के डीन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version