रंगदारी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापा
देवघर : जसीडीह थाना के रोहिणी रोड तनकुलिया निवासी मोदी डेयरी के प्रोपराइटर उमेश कुमार को पिस्तौल दिखाकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व छिनतई के मामले में एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में जसीडीह थाने में हिरना निवासी मो सब्बीर, सातर निवासी ललित देव, राजेश मोदी, महेंद्र दास, […]
देवघर : जसीडीह थाना के रोहिणी रोड तनकुलिया निवासी मोदी डेयरी के प्रोपराइटर उमेश कुमार को पिस्तौल दिखाकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व छिनतई के मामले में एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में जसीडीह थाने में हिरना निवासी मो सब्बीर, सातर निवासी ललित देव, राजेश मोदी, महेंद्र दास, कल्लू उर्फ अभिषेक सिन्हा, रामकिशुन झा, व अमर भूषण क्रांति समेत 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मंगलवार रात को जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में रोहिणी निवासी महेंद्र दास, रामकिशुन झा, अमरभूषण क्रांति व बदना टिल्हा निवासी राजेश मोदी के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि एक भी आरोपित पुलिस के पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने सातर निवासी ललित देव की गिरफ्तारी के लिए कई गुप्त ठािकानों पर छापेमारी की थी. पुलिस देर रात तक आरोपितों की धर-पकड़ में गश्त करती रही, लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा.
पुलिस हिरना निवासी मो सब्बीर के भी सभी ठिकानों का पता लगा रही है. पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार जारी करने के लिए कोर्ट में भी प्राथर्ना पत्र भेजने की तैयारी कर रही है. इधर बताया जाता है कि डेयरी व्यवसायी उमेश कुमार को कई तरह की धमिकयां भी मिल रही है. उमेश व उनके परिजन भयभीत है.